पंजाब दस्तक (सुरेन्द्र राणा); भगवंत मान के सीएम पद पर शपथ ग्रहण के मौके पर विदेश से उनकी बेटी व बेटा भी पहुंचे।अपने शपथ ग्रहण समारोह में बेटे और बेटी को देखकर भगवंत मान भावुक हो गए। वह लगभग सात वर्ष के बाद अपने दोनों बच्चों को मिले। भगवंत मान ने उन्हें गले से लगा दिया। मान के दोनों बच्चे अमेरिका में पढ़ रहे हैं।
बता दें, 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भगवंत मान की पत्नी इंद्रप्रीत कौर ने मान के लिए चुनाव प्रचार भी किया था, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। पत्नी दोनों बच्चों को लेकर अमेरिका चली गई थी, लेकिन समारोह में भाग लेने के लिए दोनों बच्चे विशेष तौर पर अमेरिका से पंजाब आए।
+ There are no comments
Add yours