शिमला(सुरेंद्र राणा); देवभूमि सवर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ता शिमला में टूटीकंडी क्रॉसिंग पर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बात करने नहीं आए तो शिमला के लिए कूच किया जाएगा। प्रदर्शन के कारण राजधानी में यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है।
बालूगंज से एमएलए क्रासिंग की तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। शिमला-चंडीगढ़ और शिमला-मंडी हाईवे पर दो घंटे से यातायात पूरी तरह बंद है।मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के बाहर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
संगठन के अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यकताओं की गाड़ियों को टूटीकंटी क्रॉसिंग तक आने से न रोका जाए।जोर-जबरदस्ती की तो हिंसक होने को मजबूर हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के लोग स्वर्ण समाज को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में सत्र के दौरान 3 महीने के अंदर एक्ट बनाने की बात कही थी लेकिन ऐसा नही हुआ। उन्होंने कहा कि स्वर्ण आयोग के गठन की अधिसूचना भी आज तक नही आई। उनके प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा जगह जगह रोका जा रहा है। संगठन के लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को स्वर्ण समाज से आकर स्वयं बात करनी होगी। अगर ऐसा नही होता है तो स्वर्ण आंदोलन उग्र रूप ले लेगा।
+ There are no comments
Add yours