पंजाब दस्तक डेस्क; वास्तुशास्त्र के अंदर कई पेड़ पौधों के बारे में वर्णन किया गया है। ऐसा इसीलिए क्योंकि घर में मौजूद पौधे नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के साथ-साथ धन-धान्य भी प्रदान करते हैं। इसीलिए आज हम आपको ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे जिसे घर पर रखने पर आर्थिक संपन्नता और खुशहाली आने लगती है।
इस पौधे को क्रासुला ओवाटा के नाम से भी जानते हैं इसके साथ-साथ इसे जेड ट्री, लकी ट्री, मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री और सकुलेंट्स ट्री के नाम से भी जानते हैं। वास्तु शास्त्र में इस पौधे का खास महत्व बताया गया है। मान्यता के अनुसार अगर इस पौधे को सही दिशा में लगा देते हैं तो अवश्य ही धन लाभ होने लगेगा।
क्रासुला के पौधे को प्रवेश द्वार पर दाहिनी तरफ अंदर की तरफ रख देना चाहिए। क्रासुला के पौधे को कभी भी दक्षिण की दिशा में ना रखें। ऐसा करने पर व्यक्ति को धन हानि होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। क्रासुला या फिर जेड प्लांट को आप ऑफिस की दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ भी रख सकते हैं। यह आपको सफलता प्रदान करने के साथ-साथ धन लाभ भी करवाएगा। जेड प्लांट को कैश काउंटर में भी रखा जा सकता है।
इसे रखने पर दिन दुगनी रात चौगुनी धन में वृद्धि होने लगेगी। वास्तु मुताबिक अगर आप हमेशा बीमार बने रहते हैं तो इस पौधे को पूर्व दिशा की तरफ रखें। नए प्रोजेक्ट प्राप्त करने के लिए और बच्चों के नाक के लिए इस प्लांट को पश्चिम दिशा की तरफ रखना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours