दोपहर 12.30 बजे भगवंत मान लेंगे पंजाब के सीएम पद की शपथ, शहीद भगत सिंह के गांव में होगा कार्यक्रम

1 min read

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा) विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद आज भगवंत मान पंजाब के सत्रहवें मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेने जा रहे हैं. जाब के नवांशहर में मौजूद शहीद-ए-आजम भगत सिंह का पुश्तैनी गांव खटकड़कलां में भगवंत मान आज दोपहर साढ़े बारह बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में पूरे पंजाब से तीन लाख लोगों के जुटने का दावा किया गया है. मान ने खासकर पुरुषों से बसंती पगड़ी और महिलाओं को बसंती दुपट्टा पहन कर आने की अपील की है.

शपथ ग्रहण समारोह के लिए 40 एकड़ जमीन पर ये बड़ा पंडाल तैयार किया गया है. पंडाल के अंदर 50 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है. भगत सिंह मेमोरियल के सामने तीन बड़े स्टेज बनाए गये हैं | मुख्य स्टेज पर शपथ ग्रहण होगा, दूसरे पर नवनिर्वाचित विधायक बैठें और तीसरे पर अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के दूसरे बड़े नेता. खास बात ये है कि इस कार्यक्रम के लिए विपक्षी दलों के किसी भी नेता को न्योता नहीं दिया गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours