पंजाब दस्तक डेस्क; देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन लगातार जारी है और इसी बीच अब आज 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण भी शुरू होने जा रहा है. ‘बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित’. का नारा देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर अपील कि है कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 12 से 14 साल के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन Corbevax लगाई जाएगी. वैक्सीन की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएगी, यानी दोनों खुराक में 28 दिनों का अंतर रहेगा. यह गाइडलाइन सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई है. इसके मुताबिक देश में 12 और 13 साल की उम्र के 7.74 करोड़ बच्चे हैं. वैक्सीनेशन के लिए CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. वैक्सीन सभी को मुफ्त में लगाई जाएगी.
+ There are no comments
Add yours