पंजाब दस्तक (सुरेन्द्र राणा); पंजाब की अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट सूबे की हाई प्रोफाइल सीट थी. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम मजीठिया मैदान में थे. दोनों की गिनती सूबे के दिग्गज नेताओं में होती है. इस सीट पर सीधा मुकाबला इन्हीं दोनों उम्मीदवारों के बीच था. लेकिन बाजी एक ऐसा नेता ने मारी है जिनके बारे में बहुत कम ही लोगों को मालूम है.
इस सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर ने बड़े अंतर से दोनों दिग्गज नेताओं को हराया है. जीवन ज्योत कौर को 39,679 वोट मिले तो वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के खाते में 32929 वोट आए. बिक्रम मजीठिया को 25188 वोट मिले. वह तीसरे नंबर पर रहे.
+ There are no comments
Add yours