पंजाब दस्तक डेस्क; उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में सभी विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गयी. यूपी के शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. पहले 26 मिनट के भीतर ही यूपी के रुझानों में बीजेपी ने 100 सीटों का आंकड़ा छू लिया. वहीं रुझानों में समाजवादी पार्टी 50 सीटों पर आगे है. बीएसपी 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.
वहीं उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस में बराबर की टक्कर है. शुरुआती आधे घंटे में दोनों पार्टी 27-27 सीट पर आगे चल रही थी. वहीं पंजाब के रुझानों में आम आदमी पार्टी 28 सीट और कांग्रेस 18 सीट पर आगे चल रही है