शिमला(सुरेन्द्र राणा); हिमाचल प्रदेश के कई विद्यार्थी यूक्रैन में फँसे हुए है। बच्चों के अभिभावकों सहित विपक्ष भी इन बच्चों को सुरक्षित वापिस लाने कु मांग उठा रहा है। तीन दिन के अवकाश के बाद शुरू हुई हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही में विपक्ष के नेता व सदस्यों ने यूक्रैन से वापिस लाने की मांग उठाई।
मुख्यमंत्री ने सदन में जानकारी दी कि कीव में अब हिमाचल का कोई भी छात्र नही फंसा हुआ है। अभी तक 108 छात्र हिमाचल के वापिस लौटे हैं। बाबजूद इसके खारकीव में अभी भी कई बच्चे फँसे हुए है जो चिंता का विषय है। क्योंकि वहां हालात खराब है। सरकार बच्चों को लाने का पूरा प्रयास कर रही है।