पंढरपुर में वॉयस ऑफ मीडिया इंटरनेशनल फोरम’ का राज्य स्तरीय अधिवेशन

0 min read

महाराष्ट्र, सुरेन्द्र राणा: पंढरपुर में ‘वॉइस ऑफ मीडिया – वीओएम इंटरनेशनल फोरम’ का राज्य स्तरीय अधिवेशन भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठन से जुड़े हजारों पत्रकारों का प्रतिनिधित्व इस अधिवेशन में शामिल रहा।

कार्यक्रम के मंच पर मीडिया जगत से जुड़े कई प्रमुख वक्ता उपस्थित रहे। अधिवेशन में पत्रकारिता की बदलती भूमिका, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ती जिम्मेदारियाँ, मीडिया की विश्वसनीयता और नए तकनीकी दौर में पत्रकारों की चुनौतियों जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

अधिवेशन में वक्ताओं ने कहा
पत्रकारिता सिर्फ सूचना नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का कार्य करती है। सोशल मीडिया के दौर में तथ्यपरक और जिम्मेदार पत्रकारिता की जरूरत है

मीडिया संगठनों को एक मंच पर आकर कार्य करना चाहिए ताकि पत्रकारों के हित सुरक्षित रह सकें।

कार्यक्रम में महिला पत्रकारों की भूमिका, ग्रामीण पत्रकारिता, और सुरक्षित मीडिया वातावरण पर भी विशेष सत्र आयोजित किए गए।

अधिवेशन के अंत में वक्ताओं का सम्मानित किया गया और संगठन की ओर से पत्रकार एकता और निष्पक्ष मीडिया के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours