चंबा: चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डा. हंसराज पर लगे यौन शोषण के गंभीर आरोपों की जांच में जुटी पुलिस की विशेष टीम चंडीगढ़ में पीडि़ता के आरोपों से जुड़े फ्लैट और होटलों से साक्ष्य जुटाने के बाद शनिवार को चंबा पहुंच रही है। इसके तुरंत बाद विधायक हंसराज से एक और दौर की गहन पूछताछ की जाएगी। यह पूछताछ पहले से भी अधिक विस्तृत और तकनीकी होगी। पहली पूछताछ के बाद ही विधायक को स्पष्ट आदेश दे दिए गए थे कि शनिवार को दोबारा महिला थाने में उपस्थित होना अनिवार्य है। अदालत द्वारा दी गई 22 नवंबर तक की अंतरिम जमानत के तहत भी उन्हें हर बुलावे पर पूर्ण सहयोग करना आवश्यक है। चंडीगढ़ से लौट रही टीम ने बीते दिनों पीडि़ता को लेकर उन स्थानों का स्पॉट विजिट किया जहां कथित घटनाएं होने का दावा किया गया है। टीम ने वहां से सीसीटीवी फुटेज, होटल एंट्री डाटा, डिजिटल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए हैं। कुछ महत्त्वपूर्ण सुराग मिल चुके हैं, जबकि कई तकनीकी रिपोर्ट आने का इंतजार है।
शनिवार को टीम के चंबा पहुंचते ही महिला थाना में संयुक्त पूछताछ सत्र शुरू होगा। बताते चलें कि आठ दिन पहले चुराह क्षेत्र की एक युवती ने विधायक पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण करने तथा नाबालिग होने के दौरान शारीरिक संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगाए थे। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया था। जांच टीम अब फोरेंसिक, तकनीकी व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को मजबूती से जोडऩे में लगी है।

+ There are no comments
Add yours