चंबाश, अभय: हर के ऐतिहासिक चामुंडा माता मंदिर के समीप समुदाय विशेष के युवाओं ने दो हिंदू लडक़ों की बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट में घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा भेजा गया है। इसी बीच घटना की बात शहर में फैलते ही हिंदू समुदाय के लोग भडक़ गए। उन्होंने सिटी पुलिस चौकी पहुंचकर हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सिटी पुलिस चौकी के बाहर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस बीच मौके का माहौल काफी तनावपूर्ण होकर रह गया। गुरुवार शाम समुदाय विशेष के कुछ युवा चामुंडा माता मंदिर पहुंचकर वहां बैठे हिंदू युवाओं से भिड़ गए। उन्होंने दो युवाओं की बुरी तरह पिटाई कर दी। मोहल्ले वासियों के अनुसार समुदाय विशेष के युवा हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचकर देवी-देवताओं को गालियां बकने लगे। साथ आते-जाते लोगों को डराने धमकाने लगे।सडक़ पर शोर सुनकर मोहल्लेवासी घर से बाहर निकल आए। इसी बीच उन्होंने समुदाय विशेष के एक युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि कुछ युवा मौके से भाग गए। समाचार लिखे जाने तक सिटी चौकी के बाहर हिंदू युवाओं का प्रदर्शन जारी था। मामले की गंभीरता को भागते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से क्यूआरटी टीम को भी मौके पर तैनात कर दिया है। इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस ने 15 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है।
चंबा में दो समुदायों में झड़प, दो घायल, 15 लोगों पर केस दर्ज, कुछ हिरासत में लिए
- By punjabdastak
- November 13, 2025
- 0 comments
1 min read

+ There are no comments
Add yours