बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को बिलासपुर में हिमाचल सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र के भरपूर सहयोग के बावजूद प्रदेश की कांगे्रस सरकार पैसा समय पर खर्च नहीं कर पा रही है। पीएम अभि योजना के तहत दिए गए पैसे में से प्रदेश सरकार अभी तक महज 21.7 फीसदी राशि खर्च कर पाई है, जबकि 15वें वित्त आयोग का भी मुश्किल से 24.6 फीसदी पैसा ही खर्च हो पाया है।
यह हिमाचल के लोगों के साथ अन्याय है, जिसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। बेहतर होगा कि बेवजह वाद-विवाद करने के बजाय कांग्रेस सरकार समयबद्ध तरीके से इस पैसे का सदुपयोग करे, ताकि लोग लाभांवित हो सकें। बुधवार को बिलासपुर पहुंचे जेपी नड्डा ने सर्किट हाउस में राज्य अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा, झंडूता के जेआर कटवाल, सदर के त्रिलोक जमवाल व पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि पीएम अभि योजना के तहत वर्ष 2021 से 2025 तक हिमाचल को 360.11 करोड़ रुपये दिए गए हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक केवल 78 करोड़ रुपए ही खर्च किए हैं।15वें वित्त आयोग के तहत प्रदेश को 521 करोड़ रुपए जारी किए गए। विडंबना यह है कि इस वित्त आयोग का अंतिम वर्ष शुरू हो चुका है, लेकिन केवल 128.62 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। अब तो 16वां वित्त आयोग आने वाला है। आखिर पिछला पैसा कब खर्च होगा? कांग्रेस सरकार की इस लेटलतीफी और ढुलमुल रवैये का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। नड्डा ने कहा कि गत 25 मई को सीएम सुक्खू ने उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने जायका का फंड दिलवाने में सहयोग का आग्रह किया था।
केंद्र सरकार के प्रयासों से 30 जून को 1138 करोड़ रुपए का फंड मंजूर हो चुका है। अहम बात यह है कि इसमें से 1024 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी। केंद्र से हिमाचल को यह पैसा ग्रांट के रूप में दिया जाएगा। प्रदेश सरकार को केवल 113 करोड़ रुपए का लोन वापस देना है। बेहतर होगा कि केवल सुर्खियां बटोरने के लिए किसी भी तरह का वाद विवाद करने के बजाए प्रदेश सरकार इस पैसे का समयबद्ध सदुपयोग करे।
+ There are no comments
Add yours