शिमला, सुरेंद्र राणा;NHAI अधिकारी के साथ मारपीट के आरोपों से घिरे पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की है और FIR दर्ज होने से कोई दोषी साबित नहीं होता।NHAI देश में सबसे भ्रष्ट विभाग है और जितने भी एनएच और फोरलेन के कार्यों हो रहे हैं उसमें ठेकेदारों और NHAI का नेक्सस काम कर रहा है। NHAI “अवैज्ञानिक और खतरनाक तरीके से कार्य कर कर रहा है जिससे राज्य में जान-माल का बड़ा नुकसान हो रहा है।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि दिल्ली में बैठ कर नितिन गडकरी बयान दे रहे हैं उन्हें जमीनी हकीकत मालूम नहीं है। वह इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे और एक उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि क्या कोई पूछेगा कि NHAI की लापरवाही से हुए नुकसान की जांच कौन करेगा? हर साल लोगों की जान जा रही है, जवाबदेही किसकी है?”सरकारी अधिकारी फाइल इधर से उधर कर रहे हैं लेकिन जिसकी जिंदगी भर की कमाई खत्म हो गई वह कहां जाएगा।मंत्री ने आरोप लगाया कि असली मुद्दा यह है कि NHAI द्वारा अनसाइंटिफिक कटिंग और निर्माण कार्य के चलते हिमाचल में भूस्खलन और इमारतें गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। “परवाणु से शिमला तक 125 फीट गहरी कटिंग हो रही है, लेकिन रिटेनिंग वॉल्स सिर्फ 8-10 फीट की हैं। यह कैसी इंजीनियरिंग है?हर साल लोग मर रहे हैं, मकान ढह रहे हैं, और NHAI आंख मूंदे बैठा है और मुआवजे की बात कह रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours