Mandi में बरपा कुदरत का कहर : बारिश से तबाही का खौफनाक मंजर, घर-दुकानें जलमग्न

1 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा: मंडी शहर में सोमवार रात हुई भारी बारिश तबाही मचाई है। नदी-नाले उफान पर थे, जिस कारण बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया। शहर के इंदिरा मार्केट, सुहड़ा मोहल्ला, सैण मोहल्ला में जलभराव जैसी स्थिति बन गई। लोगों क ो आधी रात जागकर सामान समेटना पड़ा। वहीं पुलघराट, टारना, सन्यारड, पुरानी मंडी में जगह-जगह लैड स्लाइड हुआ। शहर के जेल रोड में डंगा धंसने के कारण सडक़ किनारे पार्क किए गए वाहन मलबे में समा गए। उधर गोहर उपमंडल को बारिश ने करीब पांच करोड़ के जख्म दिए है।इसमें एक दर्जन से अधिक रिहायशी मकान तथा गोशालाएं जमींदोज हो गई। बस्सी क्षेत्र में मनरेगा के तहत बने आधा दर्जन के करीब पुल तथा संपर्क सडक़ें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर रह गई है।

पंडोह में पावर हाउस बर्बाद

पंडोह। पंडोह क्षेत्र में सोमवार रात को भारी बारिश से खूब कोहराम मचाया। मूसलाधार बारिश के कारण जहां पटिकरी प्रोजेक्ट पावर हाउस पूरी तरह से बर्बाद हो गया। वहीं क्षेत्र में बाढ़ आने के कारण कुकलाह और बाखली पुल टूट गए हैं। इससे उक्त क्षेत्रों का आपस में संपर्क टूट गया है। कुकलाह खड्ड में बाढ़ आने के कारण क्षेत्र के कई मकान, वाहन, बाइक्स और कारों को अपनी चपेट में ले लिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours