पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा: केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू लाहुल-स्पीति के दौरे के दौरान लाहुल-स्पीति के बुद्धिस्ट डिवेलपमेंट प्लान से बौद्ध मठों और प्राचीन गोंपाओं के जीर्णोद्धार करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कई प्रमुख गोंपा और बौद्ध मठों के लोग अपनी समस्यों को लेकर उनसे मिले हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्राचीन मठों और प्रमुख गोंपाओं के जीर्णोद्धर के लिए बुद्धिस्ट डिवेलपमेंट प्लान बनाकर सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि गोंपा और बौद्ध मठों द्वारा जो भी आवेदन आएंगे, उन्हें धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनजातीय जिलों के सौंदर्य और लोगों के स्वागत और प्यार से पूरी थकान मिट गई है।
उन्होंने कहा कि अटल टनल के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों कि समस्याएं पहले से कम हुई हैं। विकास कि दृष्टि से लाहुल-स्पीति को आगे ले जाना दोनों सरकारों कि सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एक्सट्रीम बॉर्डर एरिया क्षेत्र के लोगों तक मूलभुत सुविधाएं पहुंचाने के लिए गृह मंत्रालय ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम चलाया है। इस योजना में ऐसे गांव में सडक़, स्कूल, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर में लाभार्थिओं से भेंट की।
+ There are no comments
Add yours