शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीती रात से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश मंडी के जोगेंद्रनगर में 135 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। सोलन के कसौली में 125, पांवटा साहिब में 116.8, बिझड़ी में 102, सुंदरनगर में 96 और शिमला में 91 मिलीमीटर बारिश हुई।भारी बारिश से शिमला में पंथाघाटी-जुंगा सड़क पर बेल्स इंस्टीट्यूट के पास बारिश के बाद पेड़ गिरने से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। जबकि भराड़ी में एक गाड़ी पर पेड़ गिर गया। भट्टाकुफर-चमियाणा अस्पताल मार्ग पर भी लैंडस्लाइड हुआ, जिससे सड़क बंद हो गई और मरीजों को अस्पताल जाने में परेशानी हुई। शिमला के खलिणी में मिस्ट चैंबर के पास एक डंगा गिरने से दो घरों पर खतरा मंडरा रहा है।
वहीं, मैहली में भी डंगा गिरने से सरकारी आवासों को नुकसान का खतरा पैदा हो गया है।वहीं मौसम विभाग ने आज ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला में यलो अलर्ट है। सोमवार को भी बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
+ There are no comments
Add yours