शिमला, सुरेन्द्र राणा: मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 29 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अनेक स्थानों जैसे शिलारो, कटौला, सुजानपुर टीरा, बैजनाथ, रोहडू, मंडी, निचार, बंजार, करसोग, गोहर, नारकंडा, नादौन, रामपुर बुशहर, जत्तन बैराज व कल्पा आदि स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों जैसे पंडोह, जोगिंद्रनगर में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है।इसके अलावा सुंदरनगर, भुंतर और कांगड़ा में गर्जन के साथ बिजली दर्ज की गई है।
हिमाचल प्रदेश में अधिकतम तापमान पांवटा साहिब में 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा प्रदेश में न्यूनतम तापमान केलांग में 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।अधिकतम तापमानशिमला 23.6, सुंदरनगर 33.7, भुंतर 34.6, कल्पा 26.9, ऊना 33.0, नाहन 30.0, सोलन 32.0, मनाली 28.0, कांगड़ा 32.4 डिग्री सेल्सियसन्यूनतम तापमानशिमला 17.6, सुंदरनगर 24.7, भुंतर 22.2, कल्पा 15.6, ऊना 22. नाहन 23.1, सोलन 22.2, ंमनाली 19.2, कांगड़ा 23.8 डिग्री सेल्सियस
+ There are no comments
Add yours