शिमला, सुरेन्द्र राणा: राज्य मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शनिवार को शिमला में होगी। राज्य सचिवालय में दोपहर 12 बजे यह बैठक शुरू होने जा रही है। कैबिनेट की इस बैठक में ऊर्जा नीति को लेकर मुख्यमंत्री फैसला ले सकते हैं। राज्य सरकार ऐसे आबंटित प्रोजेक्ट रद्द कर सकती है, जिनका निर्माण कंपनियों ने नहीं किया।
दूसरी तरफ, छोटे बिजली उत्पादकों को राहत देने के लिए भी कोई प्रावधान हो सकता है। राजस्व विभाग की तरफ से लैंड रेवेन्यू एक्ट बनने के बाद अब रूल्स का ड्राफ्ट कैबिनेट से पास करवाया जा सकता है।कैबिनेट में इस बार शिक्षा विभाग से संबंधित मामले कम होंगे, क्योंकि शिक्षा सचिव राकेश कंवर छुट्टी पर हैं। हालांकि अन्य विभागों से संबंधित मामलों पर चर्चा होगी। वित्त विभाग भी कैबिनेट में रिसोर्स मोबिलाइजेशन कमेटी की सिफारिश से संबंधित प्रेजेंटेशन दे सकता है। इन सिफारिशों पर अभी तक राज्य सरकार ने फैसला नहीं लिया है। कैबिनेट विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी शेड्यूल तय कर सकती है। हालांकि इसमें अभी काफी समय है। राज्य में मानसून के सीजन में बरसात के कारण हो रहे नुकसान को लेकर भी चर्चा मंत्रिमंडल में संभव है।
+ There are no comments
Add yours