शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष विद्या नेगी ने गुरुवार को शिमला स्थित आयोग कार्यालय में पदभार संभाल लिया। इस मौके पर उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। विद्या नेगी के पदभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
पदभार संभालने के बाद विद्या नेगी ने कहा कि ढाई साल बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है और वह इसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगी। उन्होंने बताया कि इस समय आयोग में करीब 1500 मामले लंबित हैं, जिन्हें दोगुनी रफ्तार से निपटाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग में आने वाली शिकायतों का जल्द समाधान, महिलाओं के लिए काउंसलिंग और काउंसलिंग सेंटरों को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। विद्या ने कहा कि सामाजिक न्याय और लैंगिक समानता के अधिकारों को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा और महिलाओं की स्थिति को जमीनी स्तर पर सुधारने के लिए आवश्यक नीतिगत बदलाव किए जाएंगे।बाइट,,, विद्या नेगी, नवनियुक्त अध्यक्ष महिला आयोगबता दें कि महिला आयोग का अध्यक्ष पद पिछले ढाई वर्षों से खाली चल रहा था। विद्या नेगी कुल्लू जिला के मनाली के शनाग गांव की रहने वाली हैं। उनका मनोनयन तीन वर्ष की अवधि के लिए किया गया है। वह वर्तमान में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय समन्वयक हैं और कांग्रेस में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी हैं।
+ There are no comments
Add yours