शिमला, सुरेंद्र राणा; प्रदेश में बरसात ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है।हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में बुधवार को दोपहर बाद 3 जगह बादल फटने से तबाही हुई। सैंज के जीवा नाला, गढ़सा घाटी के शिलागढ़ और बंजार के होरनगढ़ में बादल फटने से बाढ़ आई। पुल के ऊपर से पानी बहता दिखा।जीवा नाला में बाप-बेटी समेत 3 लोग बह गए। कुल्लू के डीसी तोरुल एस रवीश ने बताया कि इनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। बाढ़ में 8 गाड़ियां भी बहीं हैं। 4 घर क्षतिग्रस्त हो गए। एक सरकारी स्कूल में पानी घुस गया।
वहीं, जीवा में नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) का शेड और मनाली में शनाग गांव को जोड़ने वाली पुलिया बह गई। गड़सा घाटी के नाले में लकड़ियां बहकर आई।
उधर, बंजार में कृषि मंत्री चंद्र कुमार भी नाले में बाढ़ के बाद फंस गए। चंद्र कुमार किसान मेले में शामिल होने बंजार गए थे। वहीं ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क साईं रोपा में चल रहे विश्व धरोहर उत्सव के मुख्य अतिथि मंत्री धर्माणी और कुल्लू के डीसी भी सड़क अवरुद्ध होने से फंस गए हैं।
लाहौल स्पीति में काजा समदो सड़क पर हुर्लिंग के बीच में पहाड़ी से पत्थर गिरे। इससे 2 गाड़ियों और एक बाइक को नुकसान पहुंचा है।नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन ने टूरिस्ट और लोकल लोगों को नदी-नालों के आसपास न जाने की सलाह दी है।
+ There are no comments
Add yours