इजरायल-ईरान सीजफायर नाकाम, ईरान ने तेल अवीव पर दागी मिसाइलें, इजरायल ने गिराए बम

1 min read

एजेंसियां — तेहरान/तेल अवीव: ईजरायल-ईरान जंग के बीच अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार सुबह दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया। हालांकि यह कुछ घंटों में ही टूट गया। सीजफायर शुरू होने के करीब अढ़ाई घंटे बाद ईरान ने इजरायल पर छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। एक मिसाइल बीरशेबा शहर में एक रिहायशी इमारत पर गिरी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं। ईरानी हमले के जवाब में इजरायल ने अपनी सेना को ईरान में हमले का आदेश दे दिया। ईरान की राजधानी तेहरान में बम बरसाए गए और एक राडार साइट नष्ट कर दी गई।

ईरानी सेना इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गाड्र्स कॉप्र्स (आईआरजीसी) के इंटेलिजेंस डिप्टी चीफ अली रजा लतीफी इजरायली हमले में मारे गए। इस हमले से पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को फोन करके ईरान पर हमला रोकने को कहा था। हालांकि नेतन्याहू ने ट्रंप से कहा कि मैं हमला नहीं रोक सकता, क्योंकि ईरान ने पहले सीजफायर का उल्लंघन किया और उसे जवाब देना जरूरी है। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इजराइल और ईरान दोनों ने सीजफायर का उल्लंघन किया है।ट्रंप ने हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह दोनों देशों से खुश नहीं हैं, खासकर इजराइल से, जिसने समझौते पर सहमति जताने के तुरंत बाद ही सीजफायर तोड़ दिया। ट्रंप ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि आपके पास 12 घंटे हैं, तो इसका मतलब है कि आप पहले घंटे में ही जंग से बाहर निकलने के लिए प्रयास शुरू कर दीजिए। दो देश इतने लंबे समय से इतनी मुश्किल लड़ाई लड़ रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं है कि वे क्या कर रहे हैं। हालांकि इसके बाद फिर ट्रंप ने दोनों देशों के बीच युद्धविराम लागू होने का दावा करते हुए कहा कि अब इजरायल ईरान पर हमला नहीं करेगा। उधर, ईरान भी कभी अपनी परमाणु सुविधाओं का पुनर्निर्माण नहीं करेगा। हालांकि इजरायल ने इस पर कोई पुख्ता आश्वासन नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार सीजफायर के बावजूद इजरायल सिर्फ हमलों की संख्या कम करेगा और सिर्फ टारगेट अटैक करेगा।

हालांकि इजरायल ने मंगलवार शाम को भी ईरान पर हमला बोला और तेहरान से लगभग 200 किलोमीटर कैस्पियन सागर के तट पर स्थित बाबोल और बाबोलसर शहरों में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। इन क्षेत्रों में एयर डिफेंस सिस्टम भी एक्टिव कर दिया गया।ट्रम्प बोले- मैं ईरान में तख्ता पलट के खिलाफ इससे अशांति फैलेगीइसी बीच, डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर ईरान में तख्ता पलट के अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने मंगलवार को नीदरलैंड के हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए जाते समय एयर फोर्स वन पर मीडिया से कहा कि मैं तख्ता पलट नहीं चाहता। मैं चाहता हूं कि सब कुछ जल्द से जल्द शांत हो जाए। तख्ता पलट से अशांति फैलती है और हम इतनी अशांति नहीं देखना चाहते।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours