शिमला, सुरेन्द्र राणा:विमल नेगी की जांच हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई को सौंपने के बाद पुलिस विभाग के भीतर खींचतान को सीएम सुक्खू ने भी माना है और दिल्ली से शिमला लौटने के बाद आज शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा है कि सरकार किसी भी अधिकारी की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी और उचित फैसला लिया जाएगा। सीबीआई को जांच सौंपने के हाई कोर्ट के फैसले का सरकार स्वागत करती है और इसके खिलाफ सरकार कोई अपील नहीं करेगी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विमल नेगी की पत्नी अगर उनसे मिलकर सीबीआई जांच की मांग करती तो वह पहले ही इसे सीबीआई को सौंप देते। डीजीपी, शिमला पुलिस की SIT और ACS होम तीनों की रिपोर्ट अलग अलग है। भाजपा को विमल नेगी के परिवार से कोई सहानुभूति नहीं है बल्कि इसे राजनीतिक मुद्दा बना कर भाजपा अपना स्वार्थ साधना चाहती है।
सरकार सीबीआई को जांच में पूरा सहयोग करेगी और भाजपा को भी अगर उनके पास कोई भ्रष्टाचार के दस्तावेज हैं तो सीबीआई को देने चाहिए।नेता विपक्ष जयराम ठाकुर को भी वास्तविकता और तथ्यों के साथ बोलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जस्टिस की टिप्पणी से सहमत नहीं हूं जिसमें उन्होंने हिमाचल किसी अधिकारी को सीबीआई टीम में न होने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल हाई कोर्ट में कितने न्यायाधीश है जो हिमाचल के हैं हमे ऐसे टिप्पणी बचना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours