शिमला, सुरेन्द्र राणा: मौसम विभाग ने 27 व 28 मई को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट राज्य के पांच जिलों के लिए दिया है, वहीं 31 मई तक मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा और आंधी के साथ तेज तूफान चलने की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ कुल्लू जिला में कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है, जिससे वहां पर बागबानी क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। गत शनिवार रामपुर के जगातखाना में बादल फटने से काफी बड़ा नुकसान आंका गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में आंधी के साथ भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।27 व 28 मई को प्रदेश के पांच जिलों कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी, बारिश व ओलावृष्टि होने का ओरेंज अलर्ट दिया गया है।
अन्य जिलों में भी उक्त अवधि के दौरान आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि मई माह के आखिरी दिनों यानि 29 से 31 मई के बीच भी राज्य के अनेक स्थानों पर आंधी, बारिश व ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में प्रदेश के किसानों व बागबानों को माह के आखिरी दिनों के दौरान भी आंधी, बारिश व ओलावृष्टि होने से नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
+ There are no comments
Add yours