शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीएसईबी) धर्मशाला ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। डीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट ऊना की महक ने 500 में से 486 (97.2%) अंक लेकर तीनों स्ट्रीम में हिमाचल में टॉप किया। परीक्षा परिणाम 83.16 प्रतिशत रहा।
12वीं रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉप-10 की लिस्ट में शामिल कुल 75 स्टूडेंट्स में से 61 लड़कियां हैं, जबकि लड़के सिर्फ 14 ही इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाए हैं। आर्टस, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम में भी टॉपर लड़कियां ही बनी है।
आर्ट्स में अंकिता, कॉमर्स में पायल टॉपर
आर्ट्स में 483 अंकों के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रती की अंकिता ने पूरे प्रदेश में टॉप किया, जबकि कॉमर्स में 482 अंकों के साथ कांगड़ा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनोर की पायल शर्मा पहले स्थान पर रही।
साइंस में ऊना के ऊना के डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट की महक ने 486 अंक लेकर प्रदेशभर में टॉप किया।
बोर्ड चेयरमैन बोले- पिछले साल से बेहतर रहा रिजल्टशिक्षा बोर्ड के चेयरमैन एवं डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट की जानकारी दी। उन्होंने कहा, इस बार 12वीं का रिजल्ट बीते साल से बेहतर है। साल 2024 में 73.76 प्रतिशत था। इस बार लगभग 10 प्रतिशत का सुधार है।
+ There are no comments
Add yours