शिमला, सुरेंद्र राणा; एचपीपीसीएल चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में विमल नेगी जनजातीय न्याय मंच ने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मंच ने मामले की सीबीआई जांच न करने, एसीएस की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक न करने और सबूत मिटाने और छुपाने जैसे कई आरोप लगाए है। मंच ने सरकार से। मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।विओ,,,विमल नेगी जनजातीय न्याय मंच के अध्यक्ष भगत सिंह किन्नर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान विमल नेगी की मौत के बाद सरकार के रवैये पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच की मांग के बावजूद सीबीआई जांच नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि नेगी जैसे ईमानदार व्यक्ति भ्रष्टाचारियों के षड्यंत्र का शिकार हो गया। ऐसे में भविष्य में कोई ईमानदार व्यक्ति ऐसी व्यवस्था का शिकार न बने इसके लिए मंच काम करेगा। आरोप लगाया कि प्लान के तहत रास्ते से हटाया गया, ये आत्महत्या नहीं बल्कि प्रायोजित हत्या हैं। यदि सरकार ईमानदार हैं तो सीबीआई जांच क्यों नहीं करवाई जाती? ऐसे में जो सरकार कटघरे में खड़ी है उससे न्याय की उम्मीद नहीं है।
उच्च न्यायालय से न्याय की उम्मीद हैं। उन्होंने कहा कि ACS की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया गया। घटना के बाद सबूत मिटाने और छुपाने के प्रयास हुए हैं। परिवार को मालूम। नहीं था कि उनके पास से क्या चीजें बरामद हुई। मंच ने सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग की है।
+ There are no comments
Add yours