शिमला, सुरेन्द्र राणा;देवभूमि क्षत्रिय संगठन की स्वर्ण आयोग के गठन और अन्य मांग को लेकर आज प्रदेश सचिवालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल के साथ बैठक हुई। बैठक में
स्वर्ण आयोग के गठन व अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना को बंद करने की मांग संगठन ने सरकार के समक्ष रखी। बीते दिनों देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने अंतरजातीय विवाह की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के विरोध में सचिवालय का घेराव भी किया था।
मंत्री धनी राम शांडिल ने बताया कि देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ हुई चर्चा के बिंदुओं को लेकर मुख्यमंत्री के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार सभी को समानता का अधिकार है, सभी अपनी बात रख सकते हैं। मुख्यमंत्री स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
वहीं रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि बैठक में दो मांगो को लेकर धनी राम शांडिल और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि योजना को बदला जाया जाना चाहिए। यह प्रोत्साहन नहीं बल्कि एक तरह की फिरौती है। ये राशि गरीब परिवार के बेटियों के विवाह दी जानी चाहिए। वहीं स्वर्ण आयोग के गठन की मांग की गई है। हर वर्ग ओर जाती के लिए आयोग गठित किए हैं ऐसे में स्वर्ण आयोग का गठन किया जाना चाहिए ताकि इस वर्ग के लोगों के हक की उठाई जा सके।
+ There are no comments
Add yours