पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एसओपी डॉक्टरों की लंबी छुटियो पर लगाई गई रोक।

शिमला, सुरेंद्र राणा:भारत द्वारा पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद देश भर में अलर्ट है । केंद्र सरकार द्वारा एसओपी जारी कर रही है। हिमाचल सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को एसओपी जारी कर डॉक्टरों सहित अन्य मेडिकल स्टाफ की लंबी छुट्टियों पर रोक लगा दी है ओर अस्पतालों में बैड सहित अन्य जरूरी तैयारियां करने को कहा गया है। ट्रॉमा सेंटर, लेबोरेट्री ओर आपातकालीन सेवाओ को 24 घटे सेवाओ को जारी रखने को कहा गया है। मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने कहा किभारत ने किसी देश पर आक्रमण नहीं किया है बल्कि आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है।

जिस तरह से पहलगांम में निर्दोष लोगों को मारा था उसके बाद देश की आर्मी ने उसका जवाब दिया है और आतंकी ठिकानों को तहस नहस किया गया। यह सेना की बड़ी उपलब्धि है और देश को सेना पर गर्व है। इस तरह की आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान जवाबी हमला कर सकता हैं। भारत सरकार द्वारा आज आल पार्टी मीटिंग बुलाई गई। विपक्ष भी देश के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनके केंद्र सरकार द्वारा जो भी एसओपी जारी की जा रही है उसको फॉलो किया जा रहा है। हिमाचल में भी एयरपोर्ट में कनेक्टिविटी बंद कर दी है और यदि देश मे इस तरह की युद्ध की स्थिति बनती है तो उसके लिए हिमाचल की पूरी तरह से तैयार है।

हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी एक नोटिफिकेशन जारी की गई है और अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ करने के साथ लंबी छुट्टियों पर रोक लगा दी है। इसके अलावा अस्पताल में दवाइयां के साथ ऑक्सीजन और अन्य जरूरी वस्तुओं की व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा गया है। आपातकाल से निपटने के लिए अस्पताल के स्टाफ को प्रशिक्षण देने को भी कहा गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours