शिमला, सुरेन्द्र राणा: पीओके में आतंकी ठिकानों पर वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सेना को बधाई देते हुए कहा है कि सेना ने सटीक कार्रवाई करते हुए आतंकी ठिकानों को तहस नहस किया है। हिमाचल प्रदेश की जनता भारतीय सेना के साथ खड़ी है और पहलगाम आतंकी घटना का जिस तरह से सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई होने की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आपातकाल बैठक की जिसमें प्रदेश की सीमाओं में अलर्ट रहने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। विओ,,,एयर स्ट्राइक के बाद केंद्र सरकार ने गैदरिंग पर फिलहाल रोक लगाई है जिसके चलते मुख्यमंत्री ने आज बंजार का दौरा भी रद्द किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी जिला उपायुक्त व एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलों की गतिविधियों में नजर रखने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में स्कूल को बंद या खुला रखने को लेकर उपायुक्तों को स्थिति के अनुसार फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है। वहीं धर्मशाला में आयोजित होने वाले आईपीएल मैच को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से जो भी निर्देश आएंगे उसकी पालना की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours