शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश में उपभोक्ताओं के घरेलू गैस सिलिंडर की सप्लाई में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। बद्दी प्लांट से ठियोग में भेजी गैस सिलिंडरों में निर्धारित वजन के मुकाबले करीब डेढ़ किलो गैस कम निकली।
खाद्य विभाग ने एक दिन पहले गैस एजेंसी को दस प्रतिशत सिलेंडर ताैलने के निर्देश दिए थे। अब गैस सिलिंडरों को तौलने पर सनसनीखेज खुलासा हुअा है। जांच के मुताबिक 95 घरेलू गैस सिलिंडरों में 14.2 किलोग्राम के मुकाबले करीब 12.7 किलोग्राम गैस पाई गई। जिला नियंत्रक ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
ठियोग पहुंचा। इस दौरान जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले को सूचना मिली कि एक ट्रक में गैस सिलिंडरों में गैस कम है। लिहाजा विभाग ने मौके पर एजेंसी को निर्देश दिए कि वह गैस सिलिंडरों को तौले। इसके बाद एजेंसी ने जब इन सिलिंडरों को तौलना शुरू किया तो अधिकारी अचंभित रह गए।
सिलिंडरों में वजन से कम गैस पाई गई। इस पर अधिकारियों का शक और गहराया और उन्होंने अन्य गैस सिलिंडरों की भी जांच की। इसमें एक के बाद एक करीब 95 गैस सिलिंडरों में गैस कम पाई गई। इन गैस सिलिंडरों की सप्लाई ठियोग समेत आसपास के इलाकों में की जानी थी। उधर सिलिंडर में कैसे गैस कम हुई, इस बारे में आगामी जांच में इसका खुलासा होगा।
नियमानुसार होगी कार्रवाई
बद्दी प्लांट से सप्लाई लेकर आए ट्रक को सीज कर दिया। वहीं दो इंस्पेक्टर की इस मामले की जांच को लेकर ड्यूटी लगा दी है। नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी –नरेंद्र धीमान, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले
+ There are no comments
Add yours