सुकमा में सबसे बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में अब तक 20 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोगुंडा की पहाडिय़ों पर मुठभेड़ जारी है, जिनमें 30-40 नक्सली शामिल हैं। मुठभेड़ में 20 नक्सलियों के शव बरामद होने की खबर है। दो जवान के मामूली रूप से घायल होने की बात कही जा रही हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

गोगुंडा की पहाड़ी पर उपमपल्ली में दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही है। डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों का सामना कर रहे हैं। 30 से 40 की संख्या में सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों के होने की संभावना जताई गई है। सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चौहान स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आंकड़े जवानों के वापसी पर ही बताए जाने की बात कही जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours