दिल्ली में खतरनाक हुआ कोरोना, बीते दिन 4,099 नए मामले मिले, छह दिन में आठ गुना हुए रोजाना केस
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 63,477 सैंपल की जांच हुई है। इनमें 6.46 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 4099 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, 1509 मरीजों को छुट्टी दी गई। इस दौरान एक मौत दर्ज हुई है। ख़बर सुनें विस्तार कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच दिल्ली एक सप्ताह के भीतर ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (ग्रैप) के मानकों के हिसाब से येलो से रेड हो गई है। सोमवार को राजधानी में संक्रमण दर 6.46 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटों में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 3194 से 4099 हो गई है। लगातार तीसरे दिन संक्रमण के चलते एक मरीज की मौत हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन और ग्रैप के नियमों के अनुसार पांच फीसदी से अधिक कोरोना संक्रमण दर होने पर स्थिति जोखिम वाली होती है। इसमें तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधों को लागू करना अनिवार्य होता है। ग्रैप के तहत दो दिन लगातार पांच फीसदी से अधिक संक्रमण दर होने पर रेड अलर्ट घोषित होना चाहिए, जिसके तहत पूरी तरह से लॉकडाउन लगने की सिफारिश की जाती है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 63,477 सैंपल की जांच हुई है। इनमें 6.46 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 4099 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, 1509 मरीजों को छुट्टी दी गई। इस दौरान एक मौत दर्ज हुई है। इसी के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,58,220 तक पहुंच गई है जिनमें 14,22,124 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25100 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। विभाग ने बताया कि राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार पार हुई है।
बड़ी चिंता: दिल्ली के छह अस्पताल बने हॉट स्पॉट, 59 डॉक्टर कोरोना संक्रमित
सफदरजंग अस्पताल में दो वरिष्ठ डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आए हैं। यह दोनों किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। वहीं तीन डॉक्टर बाल रोग विभाग से हैं जिनकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर दिल्ली के अस्पताल हॉट स्पॉट बनने लगे हैं। बीते कुछ दिन में ही एक के बाद एक पांच बड़े अस्पतालों में कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार सफदरजंग अस्पताल में 23, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 15, आरएमएल में 11, एम्स के ट्रामा सेंटर में छह और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के चार रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इन पांचों को मिलाकर दिल्ली में करीब 59 डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि इन अस्पतालों में करीब 80 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों की रिपोर्ट आना बाकी है। सफदरजंग अस्पताल में दो वरिष्ठ डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आए हैं। यह दोनों किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। वहीं तीन डॉक्टर बाल रोग विभाग से हैं जिनकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल इन संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों में ओमिक्रॉन वैरिएंट होने अथवा नहीं होने की पुष्टि नहीं हुई है। सभी अस्पतालों ने अपने यहां के संक्रमित कर्मचारियों की जानकारी देने से इंकार कर दिया लेकिन अलग अलग अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों से बातचीत में पता चला है।
हिमाचल में एक संक्रमित की मौत, 136 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
हिमाचल प्रदेश में कोरोना फिर पांव पसारने लगा है। 20 दिन बाद प्रदेश में प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 100 पार हुआ है। सोमवार को प्रदेश में 136 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि जिला हमीरपुर 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना सक्रिय केसों का आंकड़ा 621 पहुंच गया है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना जांच के लिए 5393 लोगों के सैंपल लिए गए। सरकार ने हिमाचल में सैंपलिंग बढ़ाने को कहा है। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंतनीय हैं, लेकिन बंदिशें लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट से कम प्रभावी है। अधिक पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सीएम ने बाल स्कूल मंडी में सोमवार को 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों के राज्यस्तरीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। विद्यालय के कक्षा 12वीं कला संकाय के छात्र रवि कुमार को-वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले प्रदेश के पहले छात्र बने। सीएम ने लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 के विरुद्ध टीकाकरण के लिए आगे आएं। प्रदेश में 15 से 18 आयुवर्ग में लगभग 3.57 लाख युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। कहा कि अभियान के तहत प्रदेश के 4,259 शैक्षणिक संस्थान शामिल किए गए हैं। इनमें 2801 सरकारी, 1,402 निजी और 56 अन्य शिक्षण संस्थान शामिल हैं। सरकार डेल्टा और ओमिक्रॉन के संबंधित मामलों की निगरानी कर रही है। संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सभी निवारक उपाय किए जा रहे हैं। ओमिक्रॉन कोरोना का नया वैरिएंट है। आने वाले समय में इसके टेस्ट हिमाचल में ही हो सकें, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एचआरटीसी: अनुबंध पर आएंगे पीसमील वर्कर, अधिसूचना जारी
हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) में सेवाएं दे रहे पीसमील वर्कर( वर्कशॉप में कार्यरत) अनुबंध पर आएंगे। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पांच साल सेवाएं देने के साथ डिप्लोमा और वर्कशाप में बिना डिप्लोमा छह साल के अनुभव वाले वर्करों को इसका फायदा होगा। अन्य छूटे वर्करों को 31 मार्च तक अनुबंध पर लाया जाएगा। एचआरटीसी की निदेशक मंडल की बैठक में पीसमील कर्मियों को अनुबंध पर लाने का फैसला हुआ था। अब इसकी अधिसूचना जारी की गई है। वर्तमान में ऐसे 755 पीसमील वर्कर पात्र हैं। 631 पदों पर इन्हें नियुक्तियां दी जाएंगी। शेष पीसमील वर्करों को 31 मार्च व 30 सितंबर 2022 तक रिक्त होने वाले पदों के अनुसार अनुबंध पर लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर 20 दिन हड़ताल की थी, ऐसे में वर्कशाप में बसें ठीक करने का काम ठप हो गया था। तकनीकी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव पूर्ण चंद ने बताया कि सरकार के इस फैसले से तकनीकी कर्मचारी और पीसमील वर्करों को फायदा हुआ है। परिवहन संयुक्त समन्वय समिति के सचिव खमेंद्र गुप्ता ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
हमीरपुर: रिश्वत के आरोपी एसएचओ से तीन घंटे पूछताछ*
रिश्वत लेने, विजिलेंस टीम पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या के प्रयास और चिट्टे के मामले में निलंबित पूर्व एसएचओ नीरज राणा को विजिलेंस ने सोमवार को दोबारा पूछताछ के लिए हमीरपुर विजिलेंस थाना तलब किया। जांच अधिकारी ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की, लेकिन इस बार भी केस प्रॉपर्टी हाथ नहीं लगी। न ही आरोपी का मोबाइल बरामद हो पाया। विजिलेंस ने आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच हुई बातचीत का पता लगाने के लिए मोबाइल फोन की सीडीआर मंगवा ली है। घटना की सीसीटीव फुटेज भी सुरक्षित है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो और जिला पुलिस ने भी बीते 31 दिसंबर को हाईकोर्ट में मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। हालांकि, हाईकोर्ट ने उसकी अंतरिम जमानत अवधि 31 दिसंबर से बढ़ाकर 6 जनवरी कर दी है। मामले पर 6 जनवरी को सुनवाई होनी है। यह है सारा मामला विजिलेंस ने नादौन थाना के पूर्व एसएचओ नीरज राणा को दुधारू पशुओं का कारोबार करने वाले व्यक्ति से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने की योजना 21 दिसंबर को बनाई थी। नादौन शहर के लेबर चौक पर शिकायतकर्ता ने आरोपी के हाथों में केमिकल लगे नोटों की गड्डी थमाई तो आरोपी को दबोचने के लिए विजिलेंस टीम आगे बढ़ी। विजिलेंस पर कार चढ़ाने का प्रयास करते हुए आरोपी फरार हो गया। कुछ घंटे बाद आरोपी की कार सेरी कल्चर रोड पर मिली। कार से 0.84 ग्राम चिट्टा भी बरामद हुआ।
आबकारी एवं कराधान विभाग ने भरा खजाना
सरकार के लिए कमाऊपूत बना महकमा, दोनों विंग ने जुटाया 1085.81 करोड़ रुपए मुनाफा
हिमाचल के कमाऊपूत आबकारी एवं कराधान विभाग ने कमाई का रिकॉर्ड कायम किया है। राज्य को राजस्व जुटाने में विभाग अव्वल साबित हुआ है। टैक्स के बाद आबकारी वसूली में भी विभाग ने राजस्व में तीन करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले साल के मुकाबले राजस्व जुटाने में विभाग की नीतियां कारगर रही हैं और शराब माफिया पर नकेल कसने से सरकारी खजाने में धनवर्षा हुई है। कोविड के बाद आबकारी विभाग को पहली मर्तबा बड़ा फायदा हुआ है। दो साल में विभाग की कमाई तीन करोड़ रुपये बढ़ी है। प्रदेश भर में शराब से हुई कमाई का आंकड़ा दिसंबर माह तक 1437 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल यह कमाई 1138 करोड़ रुपए थी।
विभाग ने मार्च तक कमाई के 1700 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना जताई है। इसके लिए विभाग ने शराब की अवैध तस्करी रोकने की योजना बनाई है। विभाग की मानें तो इस साल पूरी रणनीति के साथ काम हुआ है और इसकी वजह से ही यह आंकड़े सामने आए हैं। कमाई का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और इसका फायदा राज्य सरकार को राजस्व में रूप में मिला है। गौरतलब है कि आबकारी एवं कराधान विभाग ने जीएसटी उगाही में भी इस बार रिकॉर्ड बनाया है और इसमें 33 फीसदी के इजाफे की बात सामने आई है। जीएसटी उगाही 3157.26 करोड़ रुपए हुई है, जबकि पिछले साल दिसंबर तक जीएसटी की उगाही 2370.45 करोड़ रही थी। दोनों विंग की बात करें तो 1085.81 करोड़ रुपए का मुनाफा इस बार आबकारी एवं कराधान विभाग ने कमाया है। मार्च तक इसके और बढऩे की संभावना है।
जीएसटी-आबकारी में हुआ फायदा
राज्य आयुक्त, आबकारी एवं कराधान युनुस के अनुसार जीएसटी कलेक्शन में इस साल 33 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले साल के मुकाबले 786.81 करोड़ रुपए अधिक जुटाए हैं।
उलझ सकती है मल्टीटास्क वर्कर भर्ती, हाई कोर्ट में एक साथ कई याचिकाएं दायर, मामले पर कल होगी सुनवाई
हिमाचल के शिक्षा विभाग में हो रही मल्टीटास्क वर्कर्ज की भर्ती उलझ सकती है। अभी राज्य सरकार कुल 8000 पदों में से करुणामूलक के आधार पर 4000 पद भर रही है, लेकिन इस भर्ती के लिए बनाए गए रूल-18 के खिलाफ हाई कोर्ट में बहुत सारी शिकायत दर्ज हो गई हैं। इस मामले में बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई है और राज्य सरकार की तरफ से दिए गए जवाब की स्क्रूटनी भी इस दौरान होगी। इससे पहले इसी तरह की भर्तियों के लिए अंशकालीन जलवाहक नीति के नियम-12 को भी हाई कोर्ट निरस्त कर चुका है। इस रोल को बचाने के लिए राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेना पड़ा था। इसी तरह का प्रावधान अब रूल 18 में है, जिसमें मुख्यमंत्री को कुछ शर्तों के साथ नियुक्ति का अधिकार है। इसी अधिकार के खिलाफ कुछ स्कूलों से हाई कोर्ट में केस पहुंचे हैं और लोग मांग कर रहे हैं कि रूल 18 के बजाय रूल-7 के तहत उनके स्कूल में भर्ती की जाए। इसमें एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी सीधी भर्ती करेगी।
इससे पहले मंडी के बगस्याड़ ब्लॉक के एक स्कूल में भी हाई कोर्ट यह फैसला दे चुका है कि सरकार रूल-18 के तहत भर्ती नहीं कर सकेगी, जबकि रूल-7 के तहत भर्ती के लिए राज्य सरकार को छूट दी गई है। इसी केस में सबसे पहले राज्य सरकार से मल्टी टास्क वर्कर भर्ती नीति पर जवाब मांगा गया था, और यह दायर भी हो चुका था, लेकिन अब जिला सिरमौर से बहुत सारी याचिकाएं एक साथ आई हैं और अब तक सात से ज्यादा केस हाई कोर्ट में इस भर्ती से संबंधित लंबित हैं। ऐसे में बुधवार को होने वाली सुनवाई में यह पता चलेगा कि यह पॉलिसी रहती है या कोर्ट से इसे स्टे या निरस्त करता है? राज्य सरकार की नजर भी इस पर है। यदि यह पॉलिसी नहीं टिकती।
नए पे-रिवीजन रूल्स की अधिसूचना जारी, कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए
हिमाचल के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए नया पे-कमीशन लागू हो गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना की ओर से सोमवार को नए पे-रिवीजन रूल्स की अधिसूचना जारी हो गई है। ये रूल्स पहली जनवरी, 2016 से लागू होंगे। नए पे-कमीशन में कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए मिलेगा। डीए का आदेश अलग से जारी किया गया है। नए वेतन आयोग के साथ ग्रेड पे सिस्टम और 4-9-14 की एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन स्कीम खत्म हो रही है। हालांकि कर्मचारियों को स्टेप अप की सुविधा नए वेतन आयोग में मिलेगी। नए वेतन आयोग में एरियर को लेकर कहा गया है कि जब सरकार तय करेगी, तब एरियर मिलेगा। हालांकि एचआरए समेत अन्य भत्ते पिछले वेतन आयोग के हिसाब से ही फिलहाल मिलते रहेंगे। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। कर्मचारियों को नए वेतन आयोग के लिए एक माह में दो में से एक विकल्प चुनना होगा। दो गुणांक कर्मचारियों के लिए हिमाचल में लागू हो रहे हैं।
एक 2.25 और दूसरा 2.59। कर्मचारी 1-1-2016 की इन्क्रीमेंट पर भी विकल्प ले सकते हैं यानी इन्क्रीमेंट के साथ गुणांक लागू करना है या बिना इन्क्रीमेंट के करना है? यदि किसी कर्मचारी ने दो में से एक विकल्प एक माह के अंदर नहीं दिया, तो स्वतः माना जाएगा कि उसने विकल्प चुन लिया है। कर्मचारियों को फॉर्म भरकर यह विकल्प अपने हेड आफ ऑफिस को देना होगा। नये पे-कमीशन में भी इन्क्रीमेंट तीन फीसदी ही रहेगी। इन नियमों में किसी भी तरह के बदलाव करने का अधिकार राज्य सरकार का होगा।
इसलिए विभागों को कहा गया है कि यदि कोई क्लेरिफिकेशन चाहिए हो, तो वह वित्त विभाग से लें। पहले दिए जा चुके 21 फीसदी आईआर को पे-फिक्सेशन
Corona : देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट, 24 घंटों में 33 हजार पॉजिटिव
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। रविवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान पिछले सात दिन में ही कोरोना के मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर देश में दस्तक दे चुकी है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना मामलों में अभूतपूर्व रूप से 181 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले एक सप्ताह (27 दिसंबर से 2 जनवरी) के दौरान नए कोरोना मरीजों की संख्या करीब तीन गुना बढ़ गई। इस सप्ताह करीब 1.3 लाख नए मरीज मिले, जो पिछले 12 सप्ताह के दौरान नए मरीजों का सबसे बड़ा साप्ताहिक आंकड़ा है।
यह देश में महामारी की शुरुआत के बाद से संक्रमणों में अब तक का सबसे तेज साप्ताहिक उछाल था। पिछली सबसे अधिक बढ़ोतरी 5-11 अप्रैल, 2021 में दूसरी लहर के दौरान 71 फीसदी दर्ज की गई थी। इससे पिछले सप्ताह (20 दिसंबर से 26 दिसंबर) देश में महज 46,073 नए मरीज मिले थे, जो मई, 2020 के बाद एक सप्ताह में नए मरीजों की सबसे कम संख्या थी। उधर, पिछले 24 घंटे में 22781 कोरोना सक्रिय मामले बढऩे से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,45,582 तक पहुंच गई है। वहीं संक्रमण के 33,750 नए मामले सामने आए। इस दौरान महामारी से 123 और मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में 10,846 मरीज स्वस्थ हुए। देश में रिकवरी दर मामूली घटकर 98.27 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 0.42 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी पर बरकरार है।
जीतन राम मांझी संक्रमित पत्नी, बेटी संग 18 बीमार
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के प्रमुख जीतनराम मांझी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। मांझी के अलावा उनकी पत्नी, बेटी, बहू और दो स्टाफ मेंबर सहित 18 सुरक्षाकर्मी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। मांझी का पूरा परिवार ही कोरोना पॉजिटिव हो गया है। उनके परिवार में पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्णा मांझी, बहू दीपा मांझी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। वहीं, निजी सचिव गणेश पंडित सहित 18 सुरक्षाकर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
सीएम नीतीश के जनता दरबार में 14 लोग चपेट में
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें छह फरियादी, खाना बनाने आए होटल के पांच कर्मचारी और तीन सिपाही शामिल हैं। एंटीजन टेस्ट में इतनी बड़ी संख्या में लोगों में संक्रमण मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि जनता दरबार में सीएम के पास जाने से पहले फरियादियों की कोरोना जांच कराई जाती है। उधर, बताया जा रहा है कि जनता दरबार में मुख्यमंत्री के भी गले में खराश देखने को मिली।
क्रूज शिप पर सवार 66 यात्री कोरोना संक्रमित
पणजी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा है कि एक क्रूज जहाज पर सवार 2000 यात्रियों में से 66 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। श्री राणे ने अपने ट््वीट में कहा कि कोरडेलिया क्रूज जहाज से लिए गए 2,000 नमूनों में से कोरोना के 66 मामले सामने आए हैं। संबंधित कलेक्टरों और एमपीटी कर्मचारियों को इस बात की सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को जहाज से उतारने या नहीं उतारने के बारे में संबंधित अधिकारी निर्णय लेंगे।
वोल्वो में किराए पर 25% छूट, HRTC प्रबंधन ने जारी किया शिमला से दिल्ली के लिए बसों का शेड्यूल
शिमला: टूरिस्ट सीजन को देखते हुए एचआरटीसी प्रबंधन दिल्ली के लिए जानी वाले वाल्वो बसों में 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है। एचआरटीसी ने शिमला से दिल्ली के लिए जाने वाली और दिल्ली से आने वाले वोल्वो बसों का शेड्यूल भी जारी किया है। पर्यटकों को 25 प्रतिशत छूट में सस्ती सुविधा प्रदान करने के लिए शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला सात वोल्वो बसें चला रहा है। कोविड काल में ये बस सेवाएं कम कर दी गई थीं, लेकिन निगम प्रबंधन ने अब दिल्ली के लिए सभी वोल्वो बसों को बहाल किया है और शिमला से ही नहीं, बल्कि रामपुर व रोहड़ू से भी वोल्वो बस सेवा मुहैया करवा रहा है, ताकि यदि पर्यटक शिमला के रोहडू व रामपुर आदि क्षेत्रों में पहुंचना चाहते हंैं, वे वहां सीधे पहुंच सकें। 25 प्रतिशत छूट के साथ निगम मौजूदा समय में एक तरफ का मात्र 971 रुपए किराया ले रहा है।
ये बसें शिमला से दिल्ली 10 से अधिक रूट का सफर कर अवाजाही कर रही हैं। दिल्ली को सेवाएं देने के साथ निगम प्रबंधन सात जनवरी से शिमला से कटड़ा को भी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इस बस सेवा में खास बात यह है कि जहां अन्य वोल्वो में निगम 25 प्रतिशत छूट दे रहा है, वहीं कटड़ा वोल्वो बस सेवा में 35 प्रतिशत की छूट दे रहा है। वहीं वोल्वो बसों में दिल्ली से शिमला आने वाले यात्रियों को निगम प्रबंधन शिमला शहर जाने वाली लोकल बसों में फ्री बस सर्विस देगा। दिल्ली से शिमला आने वाले पर्यटक आईएसबीटी से शिमला शहर के किसी भी कोने संजौली, पुराना बस स्टैंड, न्यू शिमला व शहर के किसी भी कोने में जाना चाहता है, तो उसे निगम की लोकल बस में वोल्वो बस का टिकट दिखा कर फ्री बस सेवा मिलेगी। परिचालक यात्री से टिकट नहीं लेगा। आईएसबीटी से शिमला शहर लोकल बस स्टैंड 11 रुपए किराया है।
कटड़ा के लिए 35 प्रतिशत राहत
एचआरटीसी प्रबंधन शिमला से कटड़ा के लिए भी वोल्वो बस शुरू करने जा रहा है। यह बस सात जनवरी से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर कटड़ा के लिए शुरू होने वाली वोल्वो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कटड़ा के लिए जाने वाले यात्रियों को शुरुआत में 35 प्रतिशत की छूट की जाएगी। वहीं बीते दिनों शिमल से चंडीगढ़ हवाई अड्डे के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है। इस बस सेवा से भी एचआरटीसी को अच्छी कमाई हो रही है।
बेरोजगारी चार माह के उच्चतम स्तर पर, दिसंबर में नौकरियां घटने का आंकड़ा 7.9 फीसदी पर पहुंचा
कोरोना की तीसरी लहर के बीच देश में बेरोजगारी फिर बढ़ने लगी है। भारत की बेरोजगारी दर दिसंबर में चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। प्राइवेट थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में देश की बेरोजगारी दर 7.9 फीसदी रही, जो कि नवंबर महीने में सात फीसदी थी। दिसंबर का यह आंकड़ा अगस्त में 8.3 फीसदी के बाद से सबसे अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया कि कई राज्यों में ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि के बाद देश में आर्थिक गतिविधि और उपभोक्ता भावना प्रभावित हुई है। गौरतलब है कि मई 2021 में भारत में बेरोजगारी दर सबसे अधिक दर्ज की गई थी।
इस महीने में यह 11.84 फीसदी के उच्च स्तर पर पहुंची थी। बता दें कि मुंबई स्थित सीएमआईई डाटा अर्थशास्त्रियों और नीति निर्माताओं द्वारा बेरोजगारी पर बारीकी से नजर रखी जाती है, क्योंकि सरकार मासिक आंकड़े जारी नहीं करती है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.3 फीसदी हो गई, जो पिछले महीने में 8.2 फीसदी थी। इसके अलावा ग्रामीण बेरोजगारी दर 6.4 फीसदी से बढ़कर 7.3 फीसदी हो गई। सीएमआईई की वेबसाइट पर साझा जानकारी के अनुसार, ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी के बाद देश में आर्थिक गतिविधि और उपभोक्ता भावना प्रभावित हुई है। कई अर्थशास्त्रियों को चिंता है कि ओमिक्रॉन पिछली तिमाही में देखे गए आर्थिक सुधार को नुकसान पहुंचा सकता है।
हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगार
राज्यों की बात करें तो दिसंबर में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा की रही। यहां यह 34.1 फीसदी रही है। इसके बाद राजस्थान में 27.1 फीसदी, झारखंड में 17.3 फीसदी, बिहार में 16 फीसदी और जम्मू-कश्मीर में 15 फीसदी रही। राजधानी दिल्ली की बात करें, तो दिसंबर में यहां बेरोजगारी की दर 9.8 फीसदी रही।
किडनैपिंग कर नाबालिग से बलात्कार, नालागढ़ में आरोपी ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस रिमांड पर भेजा
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत एक नाबालिग लड़की के अपहरण व फिर दुराचार का मामला प्रकाश में आया है, पुलिस ने इस मामले में धारा-363 व 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। महिला पुलिस थाना बद्दी में पीडि़ता के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है कि इसकी 16 वर्षीय बेटी 31 दिसंबर की शाम को अचानक घर से बिना बताए कहीं चली गईं थी, इन्हें लगा की इनकी बेटी किसी सहेली के घर गई होगी, लेकिन वह अगली सुबह तक भी नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने छानबीन शुरू की और पुलिस को इत्तलाह दी।
दो जनवरी को कुठाड़ चौकी से पीडि़ता के मिलने के संदर्भ में उसके पिता को सूचना मिली और पुलिस ने पीडि़ता को परिजनों के हवाले किया। पीडि़ता ने अपनी मां को बताया कि उसे 31 दिसंबर को हरविंद्र कुमार जबरन इसे अपने साथ ले गया और नालागढ़ में उसके साथ गलत काम किया। महिला पुलिस थाना बद्दी ने दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफतार कर लिया। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है।
14 दिन न्याययिक हिरासत में भेजा आरोपी प्राचार्य
रोहड़ू। रोहडू के कालेज में नाबालिग छात्रा से फोन पर छेड़छाड़ के मामले में आरोपी प्राचार्य को 14 दिन की न्याययिक हिरासत मे भेजा गया है। रोहडू पुलिस ने प्राचार्य को 31 दिसबंर को कालेज की नाबालिग छात्रा के आरोपों के आधार पर आईपीसी की धारा-353 डी और पोक्सो की धारा-12 के तहत गिरफ्तार किया था। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत मे भेज दिया है।
दूसरे टेस्ट में विराट बिना राहुल की कप्तानी में उतरा भारत 202 रन पर ढेर
जोहान्सबर्ग: जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन साउथ अफ्रीका के नाम रहा। भारत को मैच की शुरुआत से पहले ही झटका लग गया, जब विराट कोहली चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके। उनकी जगह पहली बार कप्तानी संभालने वाले केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि भारत को इसका फायदा नहीं मिला और पूरी टीम सिर्फ 202 रन के स्कोर पर सिमट गई। राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने 46 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जेन्सन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। डेन ओलिवियर और कगिसो रबाडा ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहले दिन स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। कप्तान डीन एल्गर (11) और कीगन पीटरसन (14) नाबाद पर हैं। इन दोनों बल्लेबाजों को एक-एक जीवनदान मिल चुका है।
भारत के कई दिग्गज बल्लेबाज एक बार फिर फेल रहे। मयंक अग्रवाल (26) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर सके और जेन्सन का पहला शिकार बने। चेतेश्वर पुजारा (3) और अजिंक्या रहाणे (0) के खराब फॉर्म का सिलसिला जारी रहा। दोनों को लगातार दो गेंदों पर ओलिवियर ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद राहुल और हनुमा विहारी (20) ने चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। विहारी को कगिसो रबाडा ने बाउंसर पर शॉर्ट लेग फील्डर के हाथों कैच कराया। उन्हें 9 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला था, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए। ऋषभ पंत सिर्फ 17 रन बनाकर जेन्सन की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद अश्विन ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए भारत को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया।
चोट या फिर कुछ और
इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसकी वजह पीठ में अकडऩ बताई जा रही है। टॉस से कुछ ही मिनट पहले विराट के बाहर होने की खबर सामने आई है। उनकी जगह केएल राहुल दूसरे टेस्ट में टीम के कप्तान बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीठ में अकडऩ के कारण विराट दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं। कोहली की जगह हनुमा विहारी को टीम का हिस्सा बनाया गया है। रविवार को कोहली प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करने आए थे। वहीं, नए साल के मौके पर भी वह जमकर मस्ती करते हुए नजर आए थे। अब उनके इस तरह से टीम से बाहर होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। उधर, फैंस भी कोहली के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। किसी को भी ये बात पच नहीं रही कि अचानक उन्हें चोट कैसे लग गई।
पुलिस जवानों के मुद्दे जल्द सुलझाए सरकार
शिमला: संत श्रीरविदास धर्म सभा के प्रदेशाध्यक्ष कर्मचंद भाटिया ने मुख्यमंत्री जयराम एवं डीजीपी संजय कुंडू से पुलिस जवानों की सभी मांगें पूरी करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पुलिस जवानों को सप्ताहिक अवकाश की मांग भी प्रमुखता से है, ताकि सप्ताह में एक दिन अपने रोजमर्रा के कार्य कर सकें, अवकाश न मिलने से अपने रोजमर्रा के कार्यों से वंचित हो जाते हैं। पुलिस जवानों को 13 महीने की अतिरिक्त सैलरी 2012 के पे स्केल के अनुसार आज भी दी जा रही है, जबकि 2022 वर्ष भी आरंभ हो चुका है। पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती आयु में 5 से 7 वर्ष की छूट दी जाए, जिनका सेवाकाल 3 वर्ष का हो चुका है। ऐसी छूट हिमाचल से राज्य से बाहर पंजाब हरियाणा गुजरात राजस्थान में प्रदेश की सरकारों ने पुलिस जवानों को दी हुई है, लेकिन हिमाचल में इस तरह की कोई छूट नहीं है। पुलिस आरक्षियों की पदोन्नतियों 8/16/24/32 बी-वन टेस्ट के झंझट को खत्म कर इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।
इंदौरा में ट्यूशन पढऩे गई बच्ची से छेड़छाड़*
विकास खंड इंदौरा के तहत एक पंचायत में 22 साल के युवक द्वारा नौ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र धीमान ने बताया कि पीडि़ता की माता ने थाना इंदौरा में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बेटी और अन्य एक बच्ची आरोपी की बहन के पास ट्यूशन पढऩे जाते हैं। पहली जनवरी को जब वह पढऩे गए तो आरोपी की बहन अपने निजी कार्य से कहीं बाहर गई हुई थी और आरोपी युवक बच्ची को बहला फुसला कर कमरे में ले गया और उसके साथ छेडख़ानी करने लगा। इसी बीच दूसरी बच्ची ने दरवाजा खटखटाया और जब आरोपी ने दरवाजा खोला तो दोनों बच्चियां वहां से भाग गईं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज होने की पुष्टि की।
+ There are no comments
Add yours