बंबर गोलीकांड में रोहतक से शूटर अजय गिरफ्तार, चार संदिग्ध हिरासत में; की जा रही है पहचान

1 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा: बहुचर्चित बंबर ठाकुर गोलीकांड में पुलिस की एसआईटी ने हरियाणा के रोहतक से शूटर अजय को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने जगह-जगह दबिश देने के बाद अजय को पकड़ा और देर रात उसे बिलासपुर लेकर आई है। वहीं, एसआईटी ने रोहतक और दिल्ली बॉर्डर पर दबिश देकर चार और संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। इनमें शूटर और स्थानीय युवक सौरभ पटियाल भी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, सभी पहचान छुपाने के लिए हुलिया बदल चुके हैं। आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों से पुष्टि होने के बाद ही इनकी गिरफ्तारी होगी।

एसआईटी ने गोलीकांड के शूटरों रोहतक के रिटौली निवासी अमन समेत हरियाणा के ही एक अन्य युवक और घुमारवीं के जाहड़ी के जंगल में गोलियां चलाने का अभ्यास करने वाले हरियाणा के शूटर की भी पहचान कर ली है। पहचान के आधार पर पुलिस इनको भी सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।गोलीकांड मामले में रोहतक से एक शूटर को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक चार संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। जब तक उनकी शिनाख्त नहीं हो जाती, यह कहना मुश्किल है कि वे आरोपी ही हैं- सौम्या सांबशिवन, डीआईजी मंडी रेंज एवं एसआईटी प्रमुख

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours