शिमला, सुरेन्द्र राणा: पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। वीरवार को न्यू शिमला पुलिस की टीम मामले की जांच के लिए पावर कॉरपोरेशन के बीसीएस कार्यालय में पहुंची और करीब सात घंटे तक कर्मचारियों और अधिकारियों से सवाल किए। उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं।
प्रारंभिक जांच में विमल नेगी के इलेक्ट्रिक विंग में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार विमल को उच्च अधिकारी कितने समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। साथ ही नेगी की पत्नी की ओर से लगाए गए उन आरोपों को लेकर भी छानबीन कर रही है, जिसमें उन्होंने अपने पति पर गलत काम करने के लिए दबाव डालने के आरोप लगाए थे। किरण ने बुधवार को कॉरपोरेशन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन में कहा था उनके पति को देर रात तक कार्यालय में काम के लिए बैठाया जाता था और बीमार होने के बावजूद भी उच्च अधिकारियों की ओर से प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस अब कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके इन आरोपों की सच्चाई और इससे जुड़े सबूतों को लेकर भी गहनता से पूछताछ कर रही है।
+ There are no comments
Add yours