शिमला(सुरेन्द्र राणा) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंतनीय हैं, लेकिन बंदिशें लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिंएंट से कम प्रभावी है। अधिक पैनिक होने की जरूरत नहीं है।
सीएम ने बाल स्कूल मंडी में सोमवार को 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों के राज्यस्तरीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। विद्यालय के कक्षा 12वीं कला संकाय के छात्र रवि कुमार को-वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले प्रदेश के पहले छात्र बने।
सीएम ने लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 के विरुद्ध टीकाकरण के लिए आगे आएं। प्रदेश में 15 से 18 आयुवर्ग में लगभग 3.57 लाख युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। कहा कि अभियान के तहत प्रदेश के 4,259 शैक्षणिक संस्थान शामिल किए गए हैं। इनमें 2801 सरकारी, 1,402 निजी और 56 अन्य शिक्षण संस्थान शामिल हैं।
+ There are no comments
Add yours