हमीरपुर, सुरेन्द्र राणा: आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय केंद्र बंगलौर से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा 19 मार्च 2025 बुधवार के दिन सुबह 11 बजे हमीरपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत टिब्बी के पंचायत घर में 4 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागियों को प्रतिदिन अढ़ाई घंटे के सैशन में योग, ध्यान, प्राणायाम और विशेष तौर सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करवाया जाएगा।
साथ ही इस व्यस्ततम जीवन शैली में अपने मन ,बुद्धि और चित को कैसे शुद्ध और स्वस्थ रखा जाए ताकि व्यक्ति के साथ साथ समाज की सकारात्मक सोच में सुधार के कई तरह के अभ्यास करवाए जाएंगे जिनके माध्यम से दुनिया भर के लोग संस्था के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर के मार्गदर्शन में स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर लाभ उठा रहे हैं।
संस्था के शिक्षक निर्मल ठाकुर और अन्य स्वयंसेवक घर घर जाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। प्रोग्राम में पंजीकरण के लिए लोग 9418380880 पर संपर्क कर सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours