शिमला, सुरेंद्र राणा: भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि आज हमारे विधानसभा के साथी संजय अवस्थी का जो बयान आया है उसमें उन्होंने माना है कि कांग्रेस की सरकार ने केंद्र सरकार का पैसा प्रदेश के बैंकों से ट्रेजरी में ट्रांसफर किया है। यह पैसा बड़ी मुश्किल से हम भाजपा के विधायक केंद्र सरकार से लाते हैं ताकि हिमाचल प्रदेश में रेलवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट ,फोरलेन जैसे बड़े प्रोजेक्ट लग सके। यह पैसा प्रदेश के बैंकों में केंद्र सरकार ने दिया है, एक तरफ तो जहां प्रदेश सरकार अपना शेयर नहीं डिपॉजिट करा पा रही है वहीं दूसरी ओर जो केंद्र ने पैसा दिया है उसको ट्रेजरी में ट्रांसफर करके और उसको केवल कर्मचारियों की तनख्वाह देने का काम यह कांग्रेस कीसरकार कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के बिलासपुर जिला में 11 बैंकों से जितनी मेरी जानकारी है लगभग 500 करोड़ रु का फंड ट्रांसफर होने वाला है।
352 करोड़ रु अभी तक यह कांग्रेस सरकार ट्रांसफर हो चुकी है और बाकी पैसा एक दो दिनों में ट्रांसफर होने वाला है। यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां केंद्र सरकार हमें बड़े प्रोजेक्ट लगाने के लिए प्रदेश को विकास में आगे बढ़ाने के लिए इतना पैसा प्रदेश को दे रही है वहीं यह वर्तमान सरकार अपनी विफल नीतियों के कारण यह पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं और इतना ही नहीं मेरी जानकारी जितनी है इस महीने यह सरकार लगभग 1200 करोड़ रु पूरे प्रदेश के बैंकों से इकट्ठा करेगी और अगले महीने भी 2700 करोड़ के आसपास यह पैसा इकट्ठा करने जा रहे है और उस पैसे को सरकारी ट्रेजरी के माध्यम से कर्मचारियों को तनख्वाह के रूप में दिया जाएगा। लेकिन इस राशि में से एक भी पैसा प्रदेश के विकास के लिए या जनकल्याणकारी नीति के लिए नहीं लगेगा।
संजय अवस्थी का आज का वक्तव्य इस बात को दर्शाता है जिसमें उन्होंने कबूल किया है कि जो अनस्पेंट पास था उसको उन्होंने ट्रांसफर किया है। ये अनस्पेंट पैसे प्रदेश सरकार का नहीं है, यह अनस्पेंट पैसा केंद्र सरकार का है जो केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है। जब प्रदेश सरकार अपना हिस्सा एक मद में जमा नहीं करवाता है तो, तब तक यह पैसा यूटिलाइज होगा ही नहीं इस बात को समझना जरूरी है।
+ There are no comments
Add yours