पंजाब सुरेन्द्र राणा: दो मार्च को नगर काउंसिल तरनतारन के चुनाव के लिए 113 उम्मीदवार मैदान में बाकी रह गए हैं और नामांकन पत्र वापसी के दिन 32 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर तरनतारन राहुल ने बताया कि नगर कौंसिल तरनतारन के 25 वार्डों के चुनाव के लिए 171 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे और कल 21 फ रवरी को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 26 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। उन्होंने कहा कि आज उम्मीदवारों के लिए अपना नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन था और 32 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि अब कुल 113 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बाकी रह गये हैं।
जिला चुनाव अधिकारी तरनतारन राहुल ने बताया कि नगर काउंसिल चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि नगर काउंसिल तरनतारन में कुल 25 वार्ड हैं और इन चुनावों को करवाने के लिए 63 बूथ सुरक्षित इमारतों में स्थापित किए गए हैं। नगर काउंसिल तरनतारन में कुल 56,600 मतदाता हैं जिनमें 28,992 पुरुष और 27,603 महिलाएं और तृतीय लिंग के केवल पांच मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों की पहली रिहर्सल 23 फ रवरी और दूसरी रिहर्सल 27 फरवरी को होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन माननीय राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नगर कौंसिल तरनतारन का चुनाव पूर्ण शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
+ There are no comments
Add yours