शिमला, सुरेन्द्र राणा: रविवार को नई पेंशन कर्मचारी महासंघ की ओर से शिमला में कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई. बैठक में OPS के दायरे से बाहर चल रहे बोर्ड-निगम कर्मचारियों को OPS के तहत लाने और कर्मचारियों की देनदारीयों के मुद्दे पर चर्चा की गई. बैठक में नई पेंशन कर्मचारी महासंघ ने UPS का विरोध जताया है और प्रदेश में UPS न लागू करने की मांग की है.
नई पेंशन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि शिमला में महासंघ की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई थी.
इस बैठक में निगम बोर्ड कर्मचारियों को OPS के तहत लाने और कर्मचारियों की देनदारियों के मुद्दे पर चर्चा की गई. इसके अलावा प्रदीप ठाकुर ने कहा कि नई पेंशन महासंघ प्रदेश में UPS लाने का कड़ा विरोध करता है. उन्होंने कहा कि यूपीएस न तो कर्मचारियों के हित में है न प्रदेश सरकार के. उन्होंने कहा कि प्रदेश में OPS पहले से लागू है लिहाजा प्रदेश में यूपीएस न लागू किया जाए. इसके अलावा प्रदीप ठाकुर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले बजट में सरकार प्रदेश के कर्मचारियों की देनदारीयों का भी ध्यान रखेगी. वहीं महासंघ की मान्यता के प्रश्न पर प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार को मालूम है कि कर्मचारियों का सहयोग किसके पास है ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही जेपीसी की बैठक बुलाई जाएगी.
+ There are no comments
Add yours