केंद्रीय बजट के खिलाफ शिमला में सीटू का प्रदर्शन, बोले मजदूर, किसान, महिला विरोधी है बजट

शिमला, सुरेन्द्र राणा: केंद्रीय बजट के खिलाफ आज शिमला में सीटू ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। सीटू का आरोप है कि बजट में गरीब मजदूर वर्ग को अनदेखा किया गया है। हर बार की तरह केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों को मजबूत करने का काम कर रही है। वहीं सीटू ने हिमाचल प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ बजट सत्र के दौरान विशाल प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि यह बजट अमीरों को अमीर और गरीबों को और गरीब करने वाला है। न्यूनतम वेतन 26 हजार करने का कहीं कोई जिक्र नहीं है। अरबपति लोगों पर टैक्स की कोई बात नहीं हुई है। मनरेगा का बजट खर्च खर्च नहीं हो पाया जो इस बार भी यथास्थिति में हैं। मिड डे मील का बजट कम हो गया है।

उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक उपक्रमों को कार्डियक के भाव अमीरों को बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन नीतियों का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश में भी बजट सत्र के दौरान मजदूरों को लामबंद करके बड़ी रैली निकाली जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours