शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित होगा. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न 25 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. साथ ही पंजाब पुलिस की टुकड़ी भी परेड में शामिल होगी. इसको लेकर रिज मैदान पर पुलिस बल की ओर से अभ्यास किया जा रहा है बुधवार को शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी परेड को लेकर हो रहे हैं अभ्यास का निरीक्षण करने पहुंचे.
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि 26 जनवरी को शिमला रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम होना है. इसको लेकर परेड का अभ्यास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 25 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. इसमें सेना, अर्धसैनिक बल, प्रदेश पुलिस, होमगार्ड SDRF की टुकड़िया हिस्सा लेंगे इसके अलावा इस बार पंजाब पुलिस की टुकड़ी भी परेड में शामिल होगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ हमेशा की तरह हिमाचल पुलिस की विभिन्न टुकड़िया परेड का हिस्सा बनेगी. इसमें राज्य पुलिस से सशस्त्र पुलिस, ट्राफिक पुलिस, जिला पुलिस जैसे विभिन्न दल भाग लेंगे. उन्होंने कहा यह एक ऐतिहासिक मौका है ऐसे में इस विशेष अवसर के लिए अभ्यास किया जा रहा है.बाइट — संजीव कुमार गांधी, SP शिमला
+ There are no comments
Add yours