पंजाब को स्वीकार नहीं कंगना की ‘एमरजेंसी’

punjab, सुरेंद्र राणा: बालीवुड अभिनेत्री एवं हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत की शुक्रवार को देश भर में रिलीज हुई फिल्म ‘एमरजेंसी’ को पंजाब में भारी विरोध का सामना करना पड़ा और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पंजाब में फिल्म रिलीज नहीं होने दी। शुक्रवार को अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, बठिंडा, होशियारपुर और मोहाली आादि शहरों में थिएटर्स के बाहर सिख संगठनों के सदस्य काले झंडे लेकर विरोध करते नजर आए और फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया।

पीवीआर ग्रुप के 70 से 80 थिएटरों पर यह फिल्म दिखाई जानी थी, लेकिन विरोध के चलते इन थिएटरों पर फिल्म लगी ही नहीं। दरअसल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ और सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

एमरजेंसी फिल्म पर पंजाब में विरोध के खिलाफ कंगना रणौत ने ट्वीट में लिखा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। मूवी का विरोध करना कला और कलाकार का शोषण है। पंजाब के कई शहरों से रिपोर्ट आ रही है कि ये लोग एमरजेंसी की स्क्रीनिंग नहीं होने दे रहे। मैं सभी धर्मों का बहुत सम्मान करती हूं और चंडीगढ़ में पढऩे और बड़े होने के बाद मैं सिख धर्म को करीब से देखा है। यह पूरी तरह से मेरी छवि को खराब करने और फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours