सेना दिवस के मौके पर शिमला में “KNOW YOUR ARMY” कार्यक्रम का आयोजन, आमजन को मिलेगा सेना को क़रीब से जानने का मौका

https://we.tl/t-tOTa42ReFp

शिमला, सुरेन्द्र राणा:15 जनवरी सेना दिवस के मौके पर शिमला में सेना प्रशिक्षण कमान की ओर से ‘नो योर आर्मी’ मेला का आयोजन किया गया इस मौके पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर ARTRAC की ओर सेना उपकरणों की प्रदर्शनी, मेडिकल चेकअप कैंप और कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से लोगों को भारतीय सेना को अधिक करीब से जानने का मौका मिलेगा। मेले की शुरुआत थल सेना के मेजर जनरल VSM विवेक वेंकटरमन ने की। इस दौरान उपायुक्त शिमला पुलिस अधीक्षक शिमला समेत सेना के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

शिमला रिज मैदान पर ‘नो योर आर्मी’ मेले का शुभारंभ करने के बाद मेजर जनरल VSM विवेक वेंकटरमन ने कहा कि आर्मी दिवस के मौके पर सेना की ओर से ‘नो योर आर्मी’ मेला का आयोजन किया गया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिक से अधिक लोग इस मेले में आकर भारतीय सेना को अधिक करीब से जान पाएंगे।मेजर जनरल विवेक वेंकटरमन ने कहा कि इस मेले में भारतीय सेवा के हथियारों इन्फेंट्री बटालियन की जानकारी लोगों को मिलेगी साथ ही साथ लोग किस तरह से भारतीय सेवा में भर्ती होंगे इसकी जानकारी रिक्रूटिंग ऑफिसर देंगे।

उन्होंने कहा कि मेले में कार्यक्रमों के जरिए भी लोगों को सेना के बारे में जानने का मौका मिलेगा। कहा कि भारतीय सेवा और भारतवर्ष एक दूसरे के पर्यायवाची हैं और दोनों साथ मिलकर ही देश को आगे बढ़ा सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours