पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चन्नी सरकार द्वारा लगातार तोहफों की बरसात की जा रही है. इस बार मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नए साल के तोहफे के तौर पर आंगनबाड़ी वर्करों को सेहत बीमा की सौगात दी है. दरअसल सीएम चन्नी ने आज घोषणा की है कि पंजाब के आंगनबाड़ी वर्करों को 2500 रुपए महीना मिलेगा. इसके साथ ही आंगनबाड़ी वर्करों का 5 लाख का सेहत बीमा भी सरकार द्वारा कराया जाएगा.
वहीं इससे पहले चन्नी सरकार ने किसानों को भी कर्जमाफी का तोहफा दिया था. दरअसल चन्नी सरकार ने किसानों के दो लाख तक का कर्जा माफ करने की घोषणा की थी. सरकार के इस निर्णय से लगभग दो लाख परिवारों को राहत मिली है. बता दें कि किसानों का कर्ज माफ करने के लिए सरकार द्वारा 12 सौ करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जाएगी. इससे पांच एकड़ तक के जमीन मालिकों के दो लाख तक कर्ज पूरी तरह माफ हो जाएंगे.
+ There are no comments
Add yours