चण्डीगढ़, सुरेन्द्र राणा: मोहाली के सेक्टर 70 में संगम नेत्रालय लाखों लोगों को नई दृष्टि देने का काम कर रहा है।
संगम हॉस्पिटल में मोतियाबिंद, कॉर्निया और रिफ्रेक्टिव सर्जरी, रेटिना,बाल चिकित्सा नेत्र विज्ञान, ग्लूकोमा और ओकुलोप्लास्टी सेवाएं देकर लाखों मरीजों को इस खूबसूरत दुनिया को दोबारा से देखने लायक बनाने का काम किया जा रहा हैं।
मोतियाबिंद सर्जरी और बाल चिकित्सा नेत्र विज्ञान के डॉ. गगनदीप सिंह बराड़ का पंजाब दस्तक के ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र राणा ने ऑपरेशन के दौरान एक्सक्लूसिव इंटरव्यूव किया। शायद ही आपने पहले ऐसा इंटरव्यू देखा होगा। डॉ. गगनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि वह अब तक पचास से साठ हजार सफल ऑपरेशन कर चुके हैं। संगम हॉस्पिटल में चार स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। जिसमें डॉ राजीव गुप्ता
रेटिना विट्रीयस और यूवाइटिस,
डॉ आशीष आहूजा कॉर्निया, कॉन्टैक्ट लेंस और रिफ्रैक्टिव सर्जरी करते हैं डॉ गौरव सांघी, रेटिना विट्रीयस और बाल चिकित्सा रेटिना के स्पेशलिस्ट हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दूर-दूर से मरिज आते हैं और आंखों का इलाज करवाते हैं। आये देखते हैं ये पूरा इंटरव्यू
+ There are no comments
Add yours