पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके पंजाब के 22 किसान संगठनों ने शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गुरुवार को सम्मान समारोह के जरिए किसानों ने ताकत दिखाई। इस मौके किसानों की भारी भीड़ जुटी। वहां, संयुक्त समाज मोर्चा की तरफ से CM चेहरा बनाए किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीत से आम आदमी पार्टी (AAP) फूली हुई है।
उन्होंने कहा कि असल में यह जीत किसान आंदोलन की वजह से हुई है। देश में लोग अब कांग्रेस-भाजपा जैसे पारंपरिक दलों से ऊब चुके हैं। राजेवाल की यह बात अहम इसलिए है क्योंकि किसानों और आप के बीच गठजोड़ की चर्चा चल रही है।
किसान नेता बलबीर राजेवाल ने कहा कि हमने आंदोलन जीत लिया तो उसके बाद लोगों ने पंजाब की राजनीति में पड़ी गंदगी को साफ करने के लिए कहा। इसलिए अब संयुक्त समाज मोर्चा बना चुनाव मैदान में आए हैं। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में जगह-जगह हमें हर 4-5 दिन में ऐसे बड़े कार्यक्रम करने होंगे। युवाओं को टोली बनाकर गांव-गांव जाना होगा ताकि चुनाव में कामयाब हो सकें।
+ There are no comments
Add yours