AAP उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी:8 नए कैंडिडेट्स का ऐलान; सिद्धू की सीट से महिला मैदान में; अब तक 96 नाम घोषित

1 min read

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 8 नए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की अमृतसर ईस्ट सीट से जीवनजोत कौर को टिकट दिया गया है। AAP अब तक पंजाब में 96 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

आम आदमी पार्टी की नई लिस्ट में श्री हरगोबिंदपुर से एडवोकेट अमरपाल सिंह,पंजाब सरकार में मंत्री राजकुमार वेरका के मुकाबले अमृतसर वेस्ट से डॉ. जसबीर सिंह, अमलोह से मंत्री काका रणदीप नाभा के खिलाफ गुरिंदर सिंह गैरी वड़िंग, फाजिल्का से नरिंदरपाल सिंह सावना, गिद्दड़बाहा से प्रीतपाल शर्मा, मौड़ सुखवीर माइसरखाना और मलेरकोटला से डॉ. मुहम्मद जमिल ऊर रहमान को टिकट दिया गया है।

पंजाब में चर्चा है कि आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन से निकले संयुक्त समाज मोर्चा से गठजोड़ कर सकता है। इसके बावजूद आप तेजी से उम्मीवारों की घोषणा कर रही है। पंजाब विधानसभा की 117 में से आप 96 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इससे साफ है कि आप फिलहाल गठजोड़ के मूड़ में नहीं है। यह संभव है कि किसान नेता आम आदमी पार्टी के सिंबल झाड़ू पर ही चुनाव लड़ें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours