शिमला, सुरेन्द्र राणा: गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद देश भर में विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं। आज कांग्रेस द्वारा देश भर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अमित शाह को गृहमंत्री के पद से हटाने की मांग की जा रही है। वहीं कांग्रेस द्वारा भी हिमाचल प्रदेश में जिला स्तर पर प्रदर्शन किया गए।
राजधानी शिमला में कांग्रेस द्वारा अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान से डीसी ऑफिस तक आक्रोश रैली निकाली गई और डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। साथ ही डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर उन्हें पद से हटाने की मांग की।
महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है उन्हें माफी मांगनी चाहिए जिसको लेकर डीसी के माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया है ताकि उन्हें पद से हटाया जाए।
उन्होंने कहा कि भाजपा ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ झूठे मुकदमे बनाए जा रहे हैं जबकि राहुल गांधी ने ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया है कि उनके ऊपर मुकदमे बनाए जाए।