शिमला जिला में टीबी के खिलाफ 100 दिवसीय अभियान का शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया शुभारंभ

शिमला, सुरेन्द्र राणा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जन जन का रखे ध्यान, टीबी मुक्त भारत अभियान तहत शिमला जिला में “टीबी मुक्त पंचायत प्रधान सम्मान समारोह व 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान” का शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बचत भवन शिमला में शुभारंभ किया। अभियान के तहत जिला के लोगों में टीबी के प्रति जागरूक पैदा की जाएगी। इसके ईलाज और बचाव को लेकर लोगों में जानकारी सांझा की जाएगी। अभियान की सफलता को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जनप्रतिनिधियों से निक्षय मित्र के तौर पर काम करने का आह्वान किया है।रोहित ठाकुर ने पांच टीबी चैम्पियन को भी सम्मानित किया। वर्ष 2023 के लिए 133 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई है। इन्हें भी स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

रोहित ठाकुर ने कहा कि टीबी जैसी बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि सतर्क और बेहतरीन समझ की जरूरत है। इस बीमारी का इलाज संभव है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से टीबी को हरा कर लोग नई जिंदगी जी रहे है। धीरे धीरे टीबी के मरीजों की संख्या में काफी कमी आने लगी है। लेकिन अभी तक पूरी तरह से बीमारी जड़ से समाप्त नहीं हुई है। 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान समाज को नई दिशा देगा। साथ ही जन प्रतिनिधि निक्षय मित्र के तौर पर समाज में कार्य करेंगें तो काफी तीव्रता से सकारात्मक परिणाम आने लगेंगे।

वहीं इस दौरान रोहित ठाकुर ने दो साल के जश्न ओर भाजपा के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी को राजनीति करनी हैं। कांग्रेस सरकार ने दो सालों में गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना करते हुए प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया हैं। 11 दिसंबर को बिलासपुर में दो साल का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर से लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उनका यह कार्यक्रम सफल होगा।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours