चंडीगढ़, सुरेन्द्र राणा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आम आदमी पार्टी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी लगातार देश की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर भारत की अखंडता और संप्रभुता को तोड़ने का दुस्साहस कर रहे हैं। पंजाब के मालेरकोटला जिले की अदालत ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली की महरौली विधानसभा से विधायक नरेश यादव को धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मामले में दो साल की सजा सुनाई है।
इस मामले पर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए चुग ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी पार्टी देश की फिरकू भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर उन्हें ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। केजरीवाल का देश तोड़ने के कृत्यों में मुख्य रूप से शामिल होने का इतिहास रहा है। पहले दिल्ली को दंगों की आग में जलाया और अब उनके बेहद करीबी आप विधायक नरेश यादव की कुरान शरीफ बेअदबी मामले में सजा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इन घटनाओं के मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल ही हैं। इन कुकृत्यों का खाका आम आदमी पार्टी के कार्यालय में ही तैयार हुआ था।
चुग ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से अरविंद केजरीवाल दिल्ली, पंजाब सहित जहाँ भी जाते हैं, वहाँ ‘फूट डालो, राज करो’ की कुटिल नीति का इस्तेमाल कर राजनीति करते हैं। चाहे दिल्ली को दंगों की आग में झोंकना हो या धार्मिक ग्रंथों को नुकसान पहुंचाकर लाखों लोगों की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ करना—ऐसे सभी पाप आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के चरित्र का हिस्सा हैं।
चुग ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे सीबीआई को सौंपकर सघन एवं निष्पक्ष जांच करानी चाहिए ताकि लाखों लोगों की भावनाओं और आस्था को न्याय मिल सके। यदि इस मामले में आम आदमी पार्टी और उसके संरक्षक अरविंद केजरीवाल दोषी पाए जाते हैं, तो चुनाव आयोग को स्वतः संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द करनी चाहिए।
+ There are no comments
Add yours