शिमला, सुरेन्द्र राणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ राजीव बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और इस मौके पर कांग्रेस सरकार जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होनें कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि यह किस प्रकार का जश्न है जहां 2022 में 5 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की गारंटी दी थी आज वो हवा हवाई है, प्रदेश की 28 लाख बहनों को पहली कैबिनेट से 1500 रू महीना मिलना था, वो कहीं दिखाई नहीं देता, किसानो से 100 रू0 लीटर दूध खरीदना था, 300 युनिट बिजली फ्री मिलनी थी और न जाने क्या-क्या मिलना था परन्तु दो साल से प्रदेश की जनता त्रस्त है, सरकार मस्त है।
डाॅ बिन्दल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने निर्णय किया है कि पूरे प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा धरना-प्रदर्शन करेगी और प्रदर्शनांे के माध्यम से सरकार की कारगुजारियों को जनता के समक्ष उजागर करेगी। 7, 8, 9 और 10 दिसम्बर चार दिनों में अलग-अलग जिलों में धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे और 18 दिसम्बर, 2024 को धर्मशाला में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा ताकि हिमाचल की जनता की आवाज को बुलंद किया जा सके।
उन्होनें कहा कि किस तरह से हिमाचल की बहनों का शोषण हुआ, किस प्रकार हिमाचल कर्जे के बोझ तले दबा हुआ है, विकास बंद हो गया, सड़कों का काम बंद है, पानी का काम बंद है, बिजली के दाम बढ़ा दिए है, पानी के दाम बढ़ा दिए हैं, डीजल, पैट्रोल के दाम बढ़ा दिए, एचआरटीसी के किराए बढ़ा दिए यानि जनता के उपर महंगाई का बोझ डालने के अलावा कोई भी विकास कार्य करने का काम वर्तमान कांग्रेस सरकार ने नहीं किया इसलिए यह जश्न मनाने का फैंसला जो कांग्रेस की सुखविन्द्र सुक्खू सरकार ने किया है वो हिमाचल की जनता के साथ धोखा है, अन्याय है, उपहास है, मजाक है इसलिए भाजपा सड़कों पर उतरेगी।
+ There are no comments
Add yours